Wah Kya Judo Karam Nahi Sunta Hi Nahi Mangne Wala Tera Lyrics in Hindi
वस्ले अव्वल दर ना ' ते अकरम हुज़ूर सय्यिदे आलम
वाह क्या जूदो करम है शहे बड़ा तेरा
नहीं सुनता ही नहीं मांगने वाला तेरा
धारे चलते हैं अता के वोह है क़तरा तेरा
तारे खिलते हैं सखा के वोह है ज़र्रा तेरा
फैज़ है या शहे तस्नीम निराला तेरा
आप प्यासों के तजस्सुस में है दरिया तेरा
अग्निया पलते हैं दर से वोह है बाड़ा तेरा
अस्फ़िया चलते हैं सर से वोह है रस्ता तेरा
Wah Kya Judo Karam Nahi Sunta Hi Nahi Mangne Wala Naat Lyrics
फ़र्श वाले तेरी शौकत का उलू क्या जानें
खुस्वा अर्श पे उड़ता है फरेरा तेरा
आस्मां ख़्वान , जमीं ख़्वान , ज़माना मेहमान
साहिबे खाना लक़ब किस का है तेरा तेरा
मैं तो मालिक ही कहूंगा कि हो मालिक के हबीब
या'नी महबूबो मुहिब में नहीं मेरा तेरा
तेरे क़दमों में जो हैं ग़ैर का मुंह क्या देखें
कौन नज़रों पे चढ़े देख के तल्वा तेरा
बहूरे साइल का हूं साइल न कुंएं का प्यासा
खुद बुझा जाए कलेजा मेरा छींटा तेरा
चोर हाकिम से छुपा करते हैं यां इस के ख़िलाफ़
तेरे दामन में छुपे चोर अनोखा तेरा
आंखें ठन्डी हों जिगर ताजे हों जानें सैराब
सच्चे सूरज वोह दिलआरा है उजाला तेरा
Wah Kya Judo Karam Nahi Sunta Hi Nahi Mangne Wala Naat Lyrics
दिल अबस ख़ौफ़ से पत्ता सा उड़ा जाता है
पल्ला हलका सही भारी है भरोसा तेरा
एक मैं क्या मेरे इस्यां की हक़ीक़त कितनी
मुझ से सो लाख को काफ़ी है इशारा तेरा
मुफ़्त पाला था कभी काम की आदत न पड़ी
अब अमल पूछते हैं हाए निकम्मा तेरा
तेरे टुकड़ों से पले ग़ैर की ठोकर पे न डाल
झिड़कियां खाएं कहां छोड़ के सदक़ा तेरा
ख़्वारो बीमारो खुतावारो गुनहगार हूं मैं
राफेओ नाफेओ शाफ़ेअ लकब आका तेरा
मेरी तक़दीर बुरी हो तो भली कर दे कि है
महूवो इस्बात के दफ़्तर पे कड़ोड़ा तेरा
Wah Kya Judo Karam Nahi Sunta Hi Nahi Mangne Wala Naat Lyrics
तू जो चाहे तो अभी मैल मेरे दिल के धुलें
कि खुदा दिल नहीं करता कभी मैला तेरा
किस का मुंह तकिये कहां जाइये किस से कहिये
तेरे ही क़दमों पे मिट जाए येह पाला तेरा
तूने इस्लाम दिया तूने जमाअत में लिया
तू करीम अब कोई फिरता है अतिय्या तेरा
मौत सुनता हूं सितम तल्ख़ है ज़हराबए नाब
कौन ला दे मुझे तल्वों का गुसाला तेरा
दूर क्या जानिये बदकार पे कैसी गुज़रे
तेरे ही दर पे मरे बे - कसो तन्हा तेरा
तेरे सदके मुझे इक बूंद बहुत है तेरी
जिस दिन अच्छों को मिले जाम छलक्ता तेरा
हु - रमो तयबा व बग़दाद जिधर कीजे निगाह
जोत पड़ती है तेरी नूर है छनता तेरा
तेरी सरकार में लाता है रज़ा उस को शफ़ी
जो मेरा गौस है और लाडला बेटा तेरा
Wah Kya Judo Karam Nahi Sunta Hi Nahi Mangne Wala Naat Lyrics
0 Comments